सरकारी कालेज में मनाया मां बोली दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सरकारी कालेज होशियारपुर में प्रिंसिपल डा. परमजीत सिंह की अगुवाई में भाई वीर सिंह पंजाबी साहित्य सभा पोस्ट ग्रेजुएशन (पंजाबी विभाग) की तरफ से मां बोली दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत के साथ संबंधित रचनाएं पेश की। इस दौरान प्रिं. परमजीत ने अपने संबंधों में विद्यार्थियों को मां बोली पंजाबी के महत्व की जानकारी दी तथा उनको ताकीद की कि और भाषाओं में महारत हासिल करने के साथ साथ अपनी मात्र भाषा को मन से विसारना नही चाहिए।

Advertisements

विभाग के प्रमुख डा. अविनाश कौर ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया, पश्चिमी सभ्यता तथआ आधुनिकरन के लिए बेशक पंजाबी बोली पर अपना बुरा प्रभाव डालना शुरू किया है परंतु अगर हम प्रण कर लें की हम मां बोली पंजाबी को अपनी जिंदगी में अपना कर इसका हिसाब चुका सकें। इस समागम में अर्जुन सैनी, कमल, रमन बैंस, हरदीप सिंह, रजनी, किरनदीप कौर, गुरप्रीत कौर व तरनजीत कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here