सेंट कबीर पब्लिक हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वैशाखी का त्यौहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट कबीर पब्लिक हाई स्कूल में वैशाखी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. आशीष सरीन जी, प्रिंसीपल राकेश भसीन जी एवं अध्यापकगण मौजूद थे। सबसे पहले डॉ. आशीष जी ने बच्चों को वैशाखी के उपलक्ष्य में बताया। उसके बाद  कार्यक्रम शुरू किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छोटे-छोटे नन्हे मुन्नों ने पंजाबी सभ्याचार को बड़े ही बाखूबी ढंग से पेश किया।

Advertisements

लड़कों ने सफेद कुर्ते-पजामे एवं लड़कियों ने पंजाबी सूट पहनकर बच्चों ने भांगड़ा, गिद्दा आदि नृत्यों को पेश किया। ’’तेरी कनक दी राखी मुंडिया’’ पर लड़कियों ने नृत्य किया। बच्चों ने ’’आई वैसाखी हो जट्टा आई वैसाखी’’ पेश किया। इसके बाद नर्सरी, यू.के.जी, एल.के.जी, नर्सरी के विद्यार्थियों ने मॉडलिंग प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को ईनाम दिये गये और मिठाई देकर अलविदा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here