अध्यापक बच्चों को वोट और वोटरों के अधिकारों के प्रति करें जागरुक: डी.ई.ओ. लेहल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बोहन में वोटर वैरीफिकेशन प्रोसैस संबंधी एक सैमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) मोहन सिंह लेहल ने विशेष तौर से पहुंचकर बच्चों को इस प्रोसैस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेटर वैरीफिकेशन प्रोसैस के माध्यम से वोटरों की जांच हो जाती है तथा जो वोटर बिना वोटर कार्ड के होते हैं उनके कार्ड बनाने में आसानी रहती है। इससे यह भी पता चलता है कि देश के वोटर अपने इस अधिकार के प्रति कितने जागरुक हैं।

Advertisements

उन्होंने बच्चों को बताया कि यह निरीक्षण देश की उन्नति एवं वोटरों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाले नियमों व कानूनों को मजबूती प्रदान करता है। एक विद्यार्थी को वोटिंग एवं वोटर के अधिकारों की जानकारी होनी बहुत जरुरी है। क्योंकि, बड़े होकर उन्हें भी लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान डालना है। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वह बच्चों को वोट और वोटरों के अधिकारों के प्रति जागरुक करें। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज प्रिंसिपल शेलेन्द्र ठाकुर, स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here