शिक्षा सुधार के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं सकारात्मक कदम: विधायक आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव बस्सी बजीद के सरकारी स्कूल में माई भागो योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरित करने हेतु समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक पवन आदिया ने विशेष तौर से पहुंचकर छात्राओं को साइकिल भेंट किए। विधायक आदिया जब स्कूल पहुंचे तो बच्चों से मिलकर बेहद खुश हुए और वे उनके बीच जाकर ऐसे घुलमिल गए जैसे वे खुद भी एक बच्चे हों।

Advertisements

-सरकारी स्कूल बस्सी बजीद में माई भागो योजना के तहत छात्राओं को भेंट किए साइकिल

 

विधायक आदिया ने कहा कि बच्चे वह कोरा कागज होते हैं, जिसे हमें संस्कारों और शिक्षा की सियाही से इस प्रकार सजाना चाहिए कि उनका भविष्य सुरक्षित एवं उज्ज्वल हो।

विधायक आदिया ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा सुधार में काफी कदम उठाए गए हैं तथा सरकारी स्कूलों के प्रति आज लोगों का विश्वास बढ़ा है और बच्चों की संख्या भी बढ़ी है। विधायक आदिया ने बच्चों से कहा कि वे लग्न से पढ़ाई करें और खेलकूद में भी स्कूल व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस मौके पर सरपंच बलविंदर, डा. बिट्टू, विजय, गोरा, बिल्ला नोशहरा, जसपाल पंडोरी, काला फतिहपुर, डी.ई.ओ. बलबीर सिंह, प्रिंसिपल, स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here