पार्षद तलवाड़ ने अपने वेतन से वार्ड की टूटी सडक़ों की करवाई मुरम्मत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पार्षद बनने से पहले नीति तलवाड़ ने जनता के साथ वादा किया था कि वो वार्ड के विकास के लिए अपने वेतन का एक एक पैैसा खर्च करेंगी और इस संकल्प को उन्होने बाखूबी पूरा कर के भी दिखाया हैै। उपरोक्त शब्द वार्ड नंबर 4 डिवेल्पमैैंट सोसायटी के उप प्रधान राम प्रकाश पाशा ने पार्षद तलवाड़ के वेतन से बरसात में खराब हुई सडक़ों पर मुरम्मत का कार्य शुरू करवाने के अवसर पर कहे। राम प्रकाश पाशा ने कहा कि बरसात में बहुत सी सडक़ें खराब हो गई हैैं, जिन्हे तुरंत आवाजाई युक्त बनाने के लिए पार्षद तलवाड़ ने अपने वेतन से व्यवस्था कर दी हैै।

Advertisements

इस अवसर पर पार्षद तलवाड़ ने कहा कि समय रहते छोटे छोटे मुरम्मत के कार्य अगर होते रहें, तो बड़ा नुकसान होने से बचा जा सकता हैै। उन्होने कहा कि अधिकारियों का इस ओर ध्यान न होने के कारण सरकार का लाखों रूपया बर्बाद हो जाता हैै।। उन्होने लोगों से अपील की कि वो अपने घरों से निकलने वाले पानी की निकासी की भी उचित व्यवस्था करें, जिससे सडक़ों का नुकसान न हो। इस अवसर पर मंगत राम मंगी, योधामल बिट्टू, राजन अग्रिहोत्री, गुरमीत सिंह सैनी, मनीषा, नीरू बाला व अन्य मोहल्ला वासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here