पुलिस प्रशासन लोगों के चालान काटना छोड़ कर शहर में बढ़ रही चोरियों की रोकथाम करे: जावेद खान 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): शिव सेना सर्व धर्म पार्टी की एक मीटिंग जिला अध्यक्षा जावेद खान की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में शहर में बढ़ती चोरियों पर चिंता व्यक्त करते हुए जावेद खान ने कहा कि चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है और प्रशासन सो रहा है। लोगों के जान और माल की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेवारी होती है जिसमें आप सरकार बिल्कुल फेल साबित हुई है। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी है तब से सरकार अपने खजाने भरने में लगी हुई है, इन्हे जनता की बिल्कुल भी प्रवाह नहीं है। अब त्योहारों के मौसम में पुलिस बाले शहर के सभी चौंकों में खड़े हो कर लोगों के वेबजह चलान काट कर सरकारी खजाना भरने में लगे हुए हैं लेकिन शहर में हो रही चोरियां रोकने के लिए उनका कोई लेना देना नहीं है।  दशहरा और दीवाली हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार हैं और ऐसे वक्त में लोगों के चालान काट कर सरकार अपने खजाने भरने में लगी हुई है जो कि आप सरकार की हिन्दु विरोधी नीतियों को दर्शाता है। 

Advertisements

इस अवसर पर हरजिंदर सिंह, जिला चेयरमैन, युवा नेता समरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने दिवाली के अवसर पर लोगों के चालान काटने बंद नहीं किए तथा चोरों पर नकेल नहीं कसी तो शिव सेना सर्व धर्म पार्टी पंजाब सरकार के पुतले फूंक कर रोष प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर राजू , मनी, जग्गा पहलवान, गुरजीत सिंह बिल्ला, दीपा, बिटटु नंगेरिया, शैली, रोहित, मोहित, संदीप सैनी, नील कंठ, सौरभ ठाकुर, दीपक, विक्की राजन आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here