“कोरोना को भी हराना है मजदूरों को भी बचाना है”: डा. बग्गा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक जागरुकता हेतु कार्यरत संस्था सवेरा ने आज मजदूर दिवस के अवसर पर खेतों में कार्य कर रहे मजदूरों का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में मजदूर वर्ग का बहुमूल्य योगदान है।

Advertisements

सवेरा संस्था के कनवीनर डा. अजय बग्गा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते मजदूर वर्ग की आर्थिक स्थिति तरसयोग है। सरकार तथा समाज का फर्ज बनता है कि इस संकट की घड़ी में मजदूर वर्ग को बनती सहायता प्रदान करे। गैर पंजीकृत मजदूरों को भी सरकार तथा एनजीओ द्वारा जरुरी सहायता की जाए।

डा. बग्गा ने कहा कि कोरोना महामारी से मजदूर वर्ग को बचाने है और कोरोना को भी हराना है। डा. बग्गा ने प्रवासी मजदूरों को भी निवेदन किया कि वह धैर्य के साथ रहते हुए कोरोना संबंधी सरकारी निर्देशों का पावन करते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखें तखा बार-बार साबुन एवं पानी के साथ हाथ धोने की आदत को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। मजदूर दिवस के इतिहास बारे डा. बग्गा ने कहा कि भारत में मजदूर किसान पार्टी हिन्दोस्तान द्वारा पहली बार मजदूर दिवस 1 मई 1923 को चेन्नई में मनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here