ब्यास दरिया में मानवता व भाईचारक सांझ का संदेश देते हुए फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो हुआ संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित जिले में करवाया गया फ्लोटिंग मल्टी मीडिया लाइट एंड साउंड शो मानवता व भाईचारक सांझ का संदेश देते हुए गांव गंधूवाल नजदीत ब्यास दरिया में संपन्न हुआ। चार दिनों के दौरान की हुए 8 शो के दौरान 20 हजार से अधिक इलाका वासियों ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन साखियों व उनके फलसफे की जानकारी आधुनिक तकनीक से हासिल की। पहले शो की तरह आज भी गांव गंधूवाल नजदीक ब्यास दरिया में करवाया शो पूरी फिजा को आध्यात्मिकता के प्रकाश में रंग गया।

Advertisements

जिलाधीश ईशा कालिया ने कहा कि शो के दौरान इलाका वासियों में भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि गांव टेरकियाना नजदीक ब्यास दरिया में दो दिवसीय करवाए 4 शो के दौरान भी जिला वासियों ने भारी गिनती में शिरकत की व अब गांव गंधूवाल नजदीक ब्यास दरिया में करवाए गए शो भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने कहा कि यह शो करवाने का मुख्य उद्देश्य नौजवान पीढ़ी को श्री गुरु नानक देव जी के सांप्रदायिक सद्भावना, शांति, भाईचारे के फलसफे व जीवन के बारे में परिचित करवाना है।

– 8 शो में 20 हजार से अधिक इलाका निवासियों ने आधुनिक तकनीक से हासिल की गुरु साहिब की जीवनी व शिक्षाओं की जानकारी

ईशा कालिया ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित फ्लोटिंग मल्टी मीडिया लाइट एंड साउंड शो प्रदेश में 30 नवंबर तक ब्यास व सतलुत दरियाओं पर करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 व 31 अक्टूबर को जालंधर के गांव डगारा नजदीक सतलुज दरिया, 1 व 2 नवंबर को जिला गुरदासपुर में गांव किशनपुर नजदीक ब्यास दरिया, 3 व 4 नवंबर को जिला मोगा के गांव चक्क ब्राह्मणियां नजदीक सतलुज दरिया, 5 व 6 नवंबर को जिला गुरदासपुर के कस्बा श्री गुरु हरगोबिंदपुर नजदीक ब्यास दरिया, 7 व 8 नवंबर को जिला जालंधर के गांव इस्माइलपुर नजदीक सतलुज दरिया, 10 व 11 नवंबर को जिला कपूरथला के गांव मुंड कुलां नजदीक ब्यास दरिया, 14,15 व 16 नवंबर को जिला अमृतसर के गांव बुड्डाथेह ब्यास दरिया, 18 व 19 नवंबर को चंडीगढ़ की सुखना झील, 22 व 23 नवंबर को जिला तरनतारन के गांव गगड़ेवाल व 26,27 नवंबर को गांव धुंदा नजदीक ब्यास दरिया, 29 व 30 नवंबर को जिला फिरोजपुर में सतलुज दरिया की हुसैनीवाला झील में फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो करवाए जा रहे हैं।

पूर्व मंत्री बलवीर सिंह मियानी, एस. डी. एम.ज्योति बाला, जनरैल सिंह जाजा, कुलविंदर सिंह, लखवीर सिंह, काबल सिंह, डा. केवल सिंह, एक्सीयन ड्रेनेज एस. एस. कलसी, तहसीलदार करनदीप सिंह भुल्लर, नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह के अलावा सिविल व पुलिस के अधिकारी, धार्मिक, सामाजिक सख्शियतें व भारी गिनती में इलाका वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here