भगौड़ा करार हरजोत गिरफ्तार, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया सामान बरामद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। सतिंदर कुमार चड्ढा उप पुलिस कप्तान सब-डिविजन होशियारपुर की अगुवाई में इं. प्रदीप सिंह थाना प्रभारी मेहटियाना के निर्देशों पर 21 अक्तूबर को एस.आई. गुरप्रीत सिंह के सहित ए.एस.आई. सतविंदर सिंह, एच.सी. इंद्रजीत सिंह, एच.सी. रूड़ सिंह, पी.एच.जी. अमरजीत पाल, थाना मेहटियाना ने गश्त व चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जब पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड अड्डा मेहटियाना मौजूद थे तो शक तथा गुप्त सूचना के आधार पर थाना मेहटियाना से भगौड़ा हुए हरजोत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी नडालो को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ दौरान हरजोत ने बताया कि उसने बलवीर सिंह उर्फ लभू पुत्र पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मेघोवाल गंजियां थाना बुल्लोवाल व बब्बू के साथ मिलकर गांव कूकोवाल में एक घर से नकदी व गहने चुराए थे।

Advertisements

जिसमें बलकार सिंह उर्फ बब्बू पुत्र काली दास निवासी मोहल्ला धर्मकोट थाना सिटी फगवाड़ा को 29 नवंबर 2018 को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा हरजोत सिंह को उक्त मामले में अदालत की ओर से भगौड़ा करार दे दिया गया था। भगौड़ा करार हरजोत को गिरफ्तार करने के पश्चात पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने अपने साथी अनिल उर्फ हनी पुत्र मक्खन निवासी पंडोरी गंगा सिंह व निशांत कुमार पुत्र जसवीर सिंह निवासी नडालो थाना मेहटीयाना के साथ मिलकर भी काफी चोरियां की हैं।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 6 अगस्त 2019 को गांव नडालो में लखवीर सिंह पुत्र दिलावर सिंह के घर से एक पी.बी.07-ए-2561 सप्लैंडर मोटरसाईकल, वाशिंग मशीन, इनवर्टर तथा अन्य सामान चोरी किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका रिमांड हासिल किया गया। जिससे आरोपियों की निशानदेही से चोरी किया सामान बरामद किया गया। वर्णनयोग्य है कि हरजोत सिंह पहले भी एक मामले में 4 वर्ष तक जेल में सजा काट कर जमानत पर बाहर आया था। पुलिस द्वारा उक्त 4 आरोपियों से और भी मामलों संबंधी पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here