जरुरतमंद मरीज को मुफ्त दी जाएगी डायलसिस किट: डा. ओबराये

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से जरुरतमंद मरीजों को मुफ्ट डायलसिस किट दिए जाने का शुभ शुरुआत की गई है। ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा. एस.पी.एस. ओबराये ने होशियारपुर में मानवीय सेवा में एक और शुभ कार्य की शुरुआत करते हुए एक जरुरतमंद मरीज को किट भेंट की।

Advertisements

इस मौके पर डा. ओबराये ने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से मानव सेवा के पथ पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वाहेगुरु जी द्वारा बख्शी मानव देह मानवता की सेवा के काम आए। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कहा कि वे मानव सेवा के क्रम को इसी प्रकार जारी रखें। इस मौके पर ट्रस्ट के जिला प्रधान आज्ञापाल सिंह साहनी ने कहा कि ट्रस्ट के सिद्धांतों का पालन करते हुए प्रत्येक सदस्य जनसेवा को समर्पित है और इस क्रम को जारी रखा जाएगा। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा व जसविंदर सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here