रेसलर खली ने रयात बाहरा कैंपस पहुंचकर छात्रों को दी खेलों में भाग लेने की प्रेरणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में जिला प्रशासन के सहयोग से सिनर्जी2- 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें होशियारपुर जिले के सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

Advertisements

इस मौके पर वल्र्ड चैंपियन रेसलर दलीप सिंह राणा (ग्रेट खली) विशेष मेहमान के तौर पर समारोह में पहुंचे। समारोह में तंदरुस्त पंजाब, सेव एनवायरनमेंट -से नो पोलिथीन, नो ड्रगस, जल-शक्ति अभियान, पंजाब -लेंड ऑफ ऑपच्र्यूनिटी आदि विषयों पर बच्चों ने मॉडल व कलाकृतियों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एडीसी हरप्रीत सिंह सूदन, एसडीएम मेजर अमित सरीन विशेष तौर पर समारोह में पहुंचे।

इस मौके रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर सबसे अधिक रोमांचमयी ग्रेट खली का कैंपस राउंड रहा जिसमें बच्चों की भीड़ ने उनके साथ सेल्फी व आटोग्राफ लिए। इस मौके पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, मोनो-एक्टिंग, मेंहदी, स्टेमिना टेस्टिंग, योगा, हेल्थ हाईजीन आदि के मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर दलीप सिंह राणा (खली) ने कहा कि बच्चों को नशे दूर रहना चाहिये और खेलों में अपने भविष्य की सृजना करनी चाहिये। बच्चों को स्कूलों से पिक एडं ड्रोप करने के लिए मुफ्त बस सेवा व रीफ्रेशमैंट दी गई।

अंत में विभिन्न प्रकार के मुकाबलों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया। समारोह के को-आर्डीनेटर संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डा. एचपीएस धामी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डा. हरिंदर गिल, प्रो. मीनाक्षी चांद, डा. सुखमीत बेदी, डा. कुलदीप वालिया, प्रिं. प्रेम लता, प्रो. प्रिंस राणा, प्रो.मोनिका ठाकुर, हरिंदर जसवाल, गुरप्रीत बेदी के अलावा कुलदीप राणा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here