इंटरनैशनल डिसेबिलिटी दिवस को समर्पित कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 3 दिसंबर को इंटरनैशनल डिसेबिलिटी डे के रूप में मनाया जाता है। जिस उपलक्ष्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल में इसे धूमधाम से मनाया गया। ये कार्यक्रम रेनू कंवर (आई. ई.आर,टी. ब्लाक भूंगा-2) की अगुवाई में गांव की पंचायत सरपंच डा. सुरिंदर सिंह द्वारा करवाया गया। इसमें पंचायत द्वारा दिव्यांग बच्चों को सर्दी के दिनों में पहनने वाली टोपियां भेंट की गई और श्रीमन अस्पताल जालंधर की तरफ से मुफ्त मैडिकल कैंप लगाया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए गए। रेलवे मंडी एस.आर.सी. की तरफ से स्पैशल परफारमेंस दी गई।

Advertisements

इस कार्यक्रम के मुख्य मेहमान गायक दिलजान थे। दिलजान ने भी अपनी कला का हूनर दिखाया। इस कार्यक्रम दौरान दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम ने सभी को प्रभावित किया। प्रभात टैंट हाऊस, सैक्ट्री जतिंदर ने सजावट, रिफ्रैशमैंट, अजय ठाकुर ने इस कार्यक्रम में मुफ्त सेवा दी। इस मौके पर राज्य वाइस प्रधान आई.एन.सी.आर विनोद राये ने 5000 रुपये की राशि दान दी। इस अवसर पर प्रिं. रणजीत सिंह, आई.ई.डी. कोआर्डिनेटर सुखविंदर सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट डा. धीरज कुमार, डी.एस.ई.टी. सुभाष, आई.ई.वी. श्याम कुमारी, डा. रिम्पी, लखवीर सिंह, नीतिश डढवाल, कार्तिक रमन पटियाल, अजय कुमार, जतिंदर सिंह, रणवीर सिंह, विक्की, अंकू ठाकुर, संजीव, मंदीप भी मौजूद थे। इस मौके पर अरविंदर ठाकुर ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here