शत प्रतिशत परिणाम देने वाले अध्यापक सम्मानित, शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने दिया सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से जिला होशियारपुर के शत-प्रतिशत नतीजा देने वाले व स्मार्ट स्कूल बनाने में विशेष योगदान देने वाले अध्यापकों को टांडा के वाइट हाउस पैलेस में एक जिला स्तरीय समागम करवा सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुमार की ओर से सम्मानित किया गया। इस समारोह में जिला होशियारपुर के लगभग 3 हज़ार अध्यापकों को प्रशंसा पत्र बांटे गए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मौजूद जिला होशियारपुर के स्कूल मुखी, अध्यापक व उच्च शिक्षा अधिकारियों को संबोधन करते हुए शिक्षा सचिव ने कहा कि पंजाब की शिक्षा को पिछले 2 सालों में अध्यापकों ने लगन व मेहनत से फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है।

Advertisements

इस सब की झलक समागम के पंडाल में बैठे हुए मेहनती अध्यापकों को देखकर मिल रही है जो कि आने वाले समय में स्कूल शिक्षा को नए आयाम तक लेकर जाएगी। उन्होंने आशा प्रकट की कि अध्यापक इस साल के नतीजों के लिए भी विद्यार्थियों को योग्य अगवाई देंगे और अच्छे नतीजे सामने आएंगे। उन्होंने स्मार्ट स्कूलों के प्रति हर्ष का प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्राइमरी व सेकेंडरी स्कूलों के अध्यापकों ने इस मुहिम को अपने दिल से अपना कर पंजाब का नाम पूरे भारत में ऊंचा किया है और विद्यार्थियों को ई कंटेंट के साथ शिक्षा देना आसान व रोचक बन गया है।

उन्होंने कहा कि विभाग के अध्यापकों ने ही सारी कक्षाओं के मुख्य विषयों के सारे पाठों के कंटेंट तैयार कर मिसाल कायम की है और अब सभी अध्यापकों की बारी है कि इस इ-कंटेंट को इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों को कक्षा के कमरे में सीखने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने आए हुए सभी अध्यापकों को उनकी तरफ से स्कूल के लिए किए गए अच्छे कार्यों की बधाई दी और आने वाले समय में शिक्षा को एक अच्छी मंजिल तक लेकर जाने के लिए उत्साहित किया।

इस अवसर पर डा. जरनैल सिंह कालेके सहायक डायरेक्टर ट्रेनिंग, अमरजीत सिंह एएसपीडी, मोहन सिंह लेहल जिला शिक्षा अधिकारी, सुखविंदर सिंह उप जिला शिक्षा अफसर, राकेश कुमार उप जिला शिक्षा अफसर, धीरज वशिष्ठ उप जिला शिक्षा अफसर, हरमिंदर पाल सिंह जिला कोऑर्डिनेटर पढ़ो पंजाब, दीपक वशिष्ठ स्टेट अवार्ड, सुरेंद्र ठाकुर इंचार्ज जिला शिक्षा सुधार कमेटी, कुलतरन सिंह जिला साइंस सुपरवाइजर, सुखविंदर सिंह डीएम साइंस, नरेश कुमार डीएम मैथ, गुरजीत सिंह डीएम अंग्रेजी, सभी बीडीपीओ सुरेंद्र पाल भुंगा-1, प्रकाश चंद भूंगा-2, राम लुभाया बुलोवाल, सुरेंद्र सिंह दसूहा-1, मनजीत सिंह दसूहा-2, मूल राज गढ़ शंकर, मोहनलाल हाजीपुर, करनैल सिंह होशियारपुर 1ए, तीरथराम होशियारपुर 2बी, सतपाल माहिल पुर 1, सुच्चा राम माहिल पुर 2, सेवा सिंह मुकेरिया 1, गुरमीत सिंह टांडा 1, चमनलाल टांडा 2, सभी बीएमटी मुकेश कुमार, नवजोत सिंह, अशोक कुमार, राजेश कुमार, अवतार सिंह, मनोज कुमार, जसवीर सिंह, संगीता वासुदेवा, रणवीर सिंह, मोहनलाल, रुपिंदर सिंह, अमन कुमार, प्रदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रदीप विरली इत्यादि के इलावा सभी स्कूलों के मुखी, उच्च अधिकारी व शिक्षा शास्त्री मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here