नए सत्र में ‘वैल्यू बेस्ड एजुकेशन’ का रहेगा मुख्य एजंडा: चोपड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। नया सत्र शुरू होने पर सेंट सोल्जर ग्रुप में छात्रों की चहल पहल शुरू हो गई। इस नए सेशन में नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने कहा के सत्र 2019-20 में हमारा मुख्य एजेंडा ‘वैल्यू बेस्ड एजुकेशन’ रहेगा जिसमें छात्रों ,उनके अभिभावकों और अध्यापकों की स्पैशल वर्कशॉप लगवाई जाएगी। ग्रुप द्वारा चुने गए स्पेशल एजुकेटरस इसमें ट्रेनिंग देंगे।

Advertisements

श्री चोपड़ा ने कहा कि समाज में वैल्यूज को लेकर युथ में आ रहे बदलाव के चलते यह कदम उठाया जाएगा। माँ-बाप, छात्र और अध्यापकों को एक लड़ी में पिरोने, गुरु-शिश वाली सम्मान की भावना जगाने, पेरेंट्स-चाइल्ड रिलेशन्स को मजबूत बनाने में यह वर्कशॉप मदद करेगी। श्रीमती चोपड़ा ने कहा के वैल्यूज के बिना शिक्षा अधूरी है और सिस्टम भी फेल है क्यूंकि हम वैल्यूज के बिना अच्छे छात्र नहीं त्यार कर सकते। माह में दो वर्कशॉप का आयोजन स्कूल्ज तथा कालेजज में होगा जिसमें छात्र,अध्यापक और अभिवावक भाग लेंगे। हमारे एजुकेटरस इन सबके इनपुट भी लेंगे तांकि कोआर्डिनेशन को और बेहतर बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here