अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट के पहले मैच में होशियारपुर ने फतेहगढ़ साहिब का दी मात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट के पहले मैच में होशियारपुर की टीम ने फतेहगढ़ साहिब की टीम को मात देकर 3 अंक अर्जित किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि एच.डी.सी.ए. के खेल मैदान रेलवे मंडी में खेले गए इस मैच में होशियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर फतेहगढ़ साहिब को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। लेकिन होशियारपुर टीम के रघु की घातक गेंदबाजी की बदौलत फतेहगढ़ साहिब की टीम पहली इनिंग में मात्र 77 रन पर ऑल आउट हो गई। रघु ने 14 ओवरों में 5 मिडेन एवं 20 रन देकर 6 विकेट झटके व शाशवत तिवाड़ी ने 3 विकेट लिए। बल्लेबाजी करते हुए फतेहगढ़ साहिब के सक्षम गुप्ता ने 23 रन का योदगान डाला।

Advertisements

रघु की शानदार गेंदबाजी की बदौलत होशियारपुर को मिली बढ़त

होशियारपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 8 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए व पारी समाप्ति की घोषणा की। भरतिंदर सैनी ने 88 रन, कप्तान राजू कुमार यादव ने 77 रन, अर्ष भल्ला ने 45 रन व करण शर्मा ने 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए फतेहगढ़ साहिब टीम के रीमनजीत ने 3, जनजीत सिंह ने 2, केशव मल्होत्रा व अर्षदीप ने 1-1 विकेट लेने में सफलता हासिल की। दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए फतेहगढ़ साहिब की टीम ने 7 विकेट पर 252 रन बनाए। पहली इनिंग के आधार पर होशियारपुर की टीम को 3 अंक एवं फतेहगढ़ साहिब की टीम को 1 अंक मिला। दूसरी पारी में देवी चंद ने 185 रन का योगदान डाला। गेंदबाजी करते हुए होशियारपुर के रघु व शाशवत तिवाड़ी ने 3-3, भरतिंदर सैनी ने 1 विकेट ली। इस मौके पर होशियारपुर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एच.डी.सी.ए. अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला एवं टूर्नामैंट कमेटी के चेयरमैन डा. पंकज शिव ने टीम को बधाई दी और अगले मैचों में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पी.सी.ए. सिलैक्टर कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह व दविंदर कौर, बलविंदर कुमार, हरविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here