बड़ा हादसा टला: मिनी बस पलटी, दो गंभीर घायल, बाल-बाल बची 30 सवारिया

कमाही देवी (द स्टैलर न्यूज़)। गांव झीर दा खुह से कमाही देवी को आ रही निजी कंपनी की मिनी बस पी.बी 07 एन 5421 गांव नत्थूयाल के पैट्रोल पंप से करीब 100 मीटर पीछे मिनी बस सडक़ के किनारे नीचे खड्ड में गिर गई। गनीमत जा रही की हुए इस बड़े हादसे में कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुआ है। बस में बैठी सवारियों का कहना है कि बस निर्धारित समय पर चल रही थी पर अचानक से कुछ आगे आ जाने के कारण कट लगाने से बस नीचे खड्ड में एक पलटा लगाकर गिर पड़ी। इस पूरे हादसे में बस में सवार सभी को चोटे आई है।

Advertisements

कमाही देवी सीएचसी पर पांच यात्री इलाज के लिए आए जिसमें कनिका पुत्री रामपाल, रजनी पुत्री गुलाब सिंह, कित्ती पुत्री विनोद कुमार, साक्षी पुत्री गुरमीत सिंह घायल थे। जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया। डाक्टर किरण ने बताया कि श्वेता पुत्री अमनदीप तथा सोना पत्नी ख्याल सिंह को सिवल अस्पताल दसूहा रैफर कर दिया गया है और बाकी घायलों को छुट्टी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here