होम फार होमलैंस संस्था जरूरतमंद परिवारों के लिए आशा की किरण बनी:लाली बाजवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होम फार होमलैंस संस्था की तरफ से जरूरतमंद परिवारों को नए घर बनाकर देने का सिलसिला लगातार जारी है और इसी लड़ी के अंतर्गत आज गाँव अज्जोवाल में 70वें घर का निर्माण संस्था के प्रधान वरिंदर सिंह परहार की तरफ से शुरू करवाया गया, ऊषा रानी नाम की औरत को बनाकर दिए जाने वाले इस घर का नींव पत्थर अकाली दल के जिला प्रधान शहरी जतिंदर सिंह लाली बाजवा की तरफ से रखा गया और कहा गया कि होम फार होमलैंस संस्था की तरफ से आरंभ किए गए इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है क्योंकि आज के महिँगाई वाले युग में जमीन होने के बावजूद आम लोगों के लिए घर की उसारी करवाना एक बहुत बड़ी चुनौती है।

Advertisements

लाली बाजवा ने कहा कि समाज सेवीं वरिंदर सिंह परहार की तरफ से जिस शिद्दत के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं वह इस लिए बधाई के पात्र हैं क्योकि उन्हे जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के लिए होम फार होमलैंस संस्था आशा की किरण बनकर चमकने लगी है। इस मौके वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि होम फार होमलैंस संस्था की तरफ से भविष्य में भी समाज सेवा का यह कार्य जारी रखा जाएगा, उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम एक जज़बे के साथ इस क्षेत्र में काम कर रही है और मेरी जिंदगी का भी यही मकसद है कि उन लोगों के लिए कुछ कर सकू जिनका आज तक किसी ने हाथ नहीं पकड़ा। इस मौके श्रीमती नेतरपाल कौर परहार, विशाल आदिया, अमनदीप सिंह, रवि सिंह, तीर्थ सिंह, जगीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।
कैप्शन -नए घर को बनाने का नींव पत्थर रखते हुए लाली बाजवा, वरिंदर सिंह परहार और अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here