संत बाबा चरण सिंह जी भीखोवाल वालों की बरसी पर विशाल कीर्तन दरबार आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। धन-धन संत बाबा चरण सिंह जी भीखोवाल वालों की मीठी याद में नौवीं बरसी के संबंध में विशाल कीर्तन दरबार और संत समागम गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरण सर गांव भीखोवाल दसूहा रोड में करवाया गया। इस अवसर पर भक्त संतोख सिंह, भाई हरपाल सिंह, भाई अवतार सिंह और हैड ग्रंथी ज्ञानी हजारा सिंह आदि मुख्य प्रबंधक गुरद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरण सर गांव भीखोवाल वालों ने बताया इस अवसर पर भोग उपरांत प्रोग्राम की शुरुआत की गई। जिसमें रागी, ढाडी, कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन करके उपस्थित संगत को निहाल किया। संत समागम में आए सभी संत महापुरुषों ने उपस्थित संगत को अपने वचनों से निहाल किया।

Advertisements

हमें गुरु साहिबान जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए: भाई अवतार सिंह

इस अवसर पर भाई अवतार सिंह ने कहा हमें गुरु साहिबान जी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा हमें सुबह अमृत समय उठकर इधर उधर की बातें करने के बजाय परमात्मा की ओर ध्यान अवश्य देना चाहिए क्योंकि परमात्मा के नाम ने ही मनुष्य के पापों को सर्वनाश करके उसका भविष्य मैं सफलता प्रदान करनी है। इस अवसर पर अटूट लंगर बताया गया सरदार सुरिंदर सिंह ने स्टेज सेक्टरी की भूमिका बहुत बखूबी ढंग से निभाई।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सरदार देसराज सिंह धूग्गा, अकाली नेता लखविंदर सिंह लक्खी ,पूर्व मंत्री बीबी महिंदर कौर जोश ,संत बलवंत सिंह हरखोवाल, संत हरमंदीप सिंह, महावीर सिंह, हर कृष्ण सिंह सोढ़ी ,संत निरंजन सिंह, और रागी जत्थे ज्ञानी जसवंत सिंह, ज्ञानी सुरजीत सिंह, ज्ञानी हरदीप सिंह, भाई गुलजार सिंह, दाढ़ी फौजा सिंह , ज्ञानी हजारा सिंह हजूरी रागी भीखोवाल वालों ने कीर्तन व वचन सुना कर आई हुई संगत को निहाल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here