शहीद उधम सिंह पार्क में योगा पार्क का शुभारंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री मति सरस्वती देवी मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसाइटी एवं केन्द्रीय योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद (भारत सरकार) के सहयोग से शहीद उधम सिंह पार्क, रोशन रोड, होशियारपुर में योगा पार्क का शुभारम्भ किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया विशेष रूप से जिला आयुर्वेदिक एवम युनानी ऑफिसर डा. भुपिंदर कौर उपस्थित हुए। पहले दिन लगभग 80 लोगो ने योगाभ्यास में हिसा लेकर शुरुआत की।

Advertisements

सोसायटी के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बताया कि यहां पर सुबह 6 बजे से 7 बजे सायं 6 बजे से 7 बजे तक रोजाना निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में भी जानकारी दी जायेगी ताकि योग प्रशिक्षण के साथ साथ कमर दर्द, कब्ज, तनाव, शुगर, दमा, ब्लड-प्रेशर, सरवाईकल, जोड़ो का दर्द जैसे बिमारियो से राहत मिल सके। प्रोजेक्ट इंचार्ज एच.के.नकरा जी ने कहा कि जो लोग इस फ्री प्रशिक्षण शिवर का लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

उन्होंने बताया कि योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा कि जानकारी देने के लिए हमारे पास योगाचार्य तुलसी साहू, डा. हरीश भाटिया, के.के.खन्ना, डा.नरेश माही, कश्यप गुप्ता, ज्योति प्रसाद जैसे प्रशिक्षित एवं आयूष विभाग पंजाब के माहिर डाक्टरों की टीम सहयोग कर रही है। इन सबके इलावा दर्शन गर्ग, संजीव शर्मा, ठाकुर सिंह, बिट्टू, पूजा शर्मा, नरेश कौशल आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here