नगर निगम में कार्यरत राजपाल का पर्स लौटाने वाले अमरीक को मेयर ने किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। इमानदारी की मिसाल पेश करने वाले व प्राईवेट नौकरी करने वाले व्यक्ति को भारत विकास परिषद की तरफ से विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इसमें मेयर शिव सूद मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। नगर निगम में कार्यरत डी.सी.एफ. ए. राज पाल सिंह का पर्स जिसमें उनका क्रडिट कार्ड, डेविट कार्ड, आधार कार्ड तथा नकदी थी बस स्टैंड के करीब कहीं गिर गया। जिसको उन्होंने तलाशने की पूरी कोशिश की पर पर्स न मिला। इसी बीच दोआबा वर्कशाप प्रभातचौंक में कार्य करने वाले मकैनिंक अमरीक सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी गांव बहुआ जिला शहीद भगत सिंह नगर जो कि होशियारपुर से व्यास सेवा करने के लिए जा रहा था तो वह पर्स बस स्टैंड से मिला।

Advertisements

इसमंे नकदी देखने के बाबजूद उस का मन नही डोला। कुछ दिन व्यास डेरे में सेवा करने के बाद जब अमरीक बापस होशियारपुर लौटा तो उसने पर्स से मिले पहचान पत्र से राजपाल सिंह को फोन करके उनसे उनका पता पूछा तथा बाद में नगर निगम जा कर उन्हे उनका पर्स वापिस किया। राज पाल सिंह ने बताया कि पर्स में रखी हर चीज अपने स्थान पर थी तथा नकदी भी पूरी थी। उन्होंने अमरीक सिंह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मेयर शिव सूद ने कहा कि अमरीक सिंह ने
इमानदारी की मिसाल पेश करके दूसरे के समक्ष उदाहरण पेश किया है।

पर्स में रखे कार्ड शायद फिर से बन भी जाते पर इसमें समय लग सकता था तथा तब तक राजपाल सिंह के कई काम लटक सकते थे। उन्होंने कहा कि अमरीक जैसे लोगो का हौंसला बढाने के लिए भारत विकास परिषद द्वारा उन्हे सम्मानित करने का फैसला सराहनीय है। इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि आज के दौर में अमरीक ने जिन संस्कारों का परिचय दिया है उससे पता चलता
है कि धार्मिक स्थानों पर जा कर उन्होने जो कुछ सीखा है उसे अपने जीवन में उतारने में भी बह सफल रहे है। उन्होने कहा कि आज लोग कुछ पैसों के लिए एक दूसरे के दुश्मन वन जाते है पर अमरीक ने तो पर्स में पडी नकदी को छुआ तक नही। उन्होने अमरीक को इस कार्य के लिए बधाई दी व परिषद की तरफ से सम्मानित किया। इस मौके पर कृष्ण शर्मा, राजिंदर मोदगिल, राजन कुमार लेखाकार, अमित कुमार सुप्रीटैंडैंट, गुरमेल सिंह सुप्रीटैंडैंट, संजीव कुमार, मुकेल केसर इंस्पैंक्टर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here