तुलसी मात्र एक पौधा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृत एवं सृष्टी का आधार भी है: अरोड़ा महासभा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अरोड़ा महासभा की तरफ से प्रधान रवि मनोचा की अगुवाई में तुलसी वितरण दिवस गोपाल मंदिर कमालपुर में मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित समस्त सदस्यों को तुलसी के पौधे वितरण किए गए और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी तुलसी पूजन का महत्व बताया गया। इस मौके पर प्रधान रवि मनोचा एवं सभा के प्रदेश सचिव कमलजीत सेतिया ने कहा कि तुलसी मात्र एक पौधा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति एवं सृष्टी का आधार भी है। उन्होंने कहा कि तुलसी पूजन का महत्व हमारे शास्त्रों में भी धार्मिक एवं वैज्ञानिक दृष्टी दोनों माध्यमों से बताया गया है तथा हर घर में तुलसी का पौधा जरुर होना चाहिए।

Advertisements

स मौके पर संजीव अरोड़ा व मास्टर कृष्ण अरोड़ा ने कहा कि सनातम धर्म के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां सदैव सुख समृद्धि रहती है। इस दौरान सभी ने तुलसी माता की जय के जयघोष भी लगाए। उन्होंने कहा कि यह एक मात्र पौधा है जो धरती पर ओजोन गैस छोड़ता है, जो हमारी पृथ्वी एवं ब्राह्मण के बीच बनने वाले ब्लैक होल को भरती है। इसलिए इस पौधे का महत्व हमारे लिए और भी बढ़ जाता है। इस अवसर पर पंडित सतीश शर्मा, गुलशन अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, हरभजनपाल अरोड़ा, रविंदर भाटिया, सूरज मेहता, रिक्की सेतिया, राजीव जैन, मनी पोपली, विनीत मेहता, अनमोल सेतिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here