शर्मनाक: मल्टीप्लैक्स के बंद शौचालय से मिली नशीली सामग्री

swarn-theater-hoshiarpur-sringes111111

-समाज सेवकों और मीडिया कर्मियों ने खोली पोल-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही जनता से किए अपने वायदे अनुसार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया था। परन्तु हैरानी की बात है कि इतनी सख्ती किए जाने के बावजूद होशियारपुर के बस स्टैंड के समीप स्थित एक मल्टीप्लैक्स के

Advertisements

बंद पड़े शौचालय में पड़ी सिरेजों की खेप और अन्य नशा करने का वर्जित सामान मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ समाज सेवियों के साथ जब मीडिया की टीम ने मल्टीप्लैक्स का दौरा किया तो उसके भीतर बने शौचालय जोकि बंद पड़ा था के भीतर पानी की टंकियां एवं कूड़ेदान पूरी तरह से खाली सरिंजों, दवाई के पत्तों एवं अन्य नशा करने वाली वस्तुओं से भरे पड़े थे। हालांकि मीडिया कर्मियों द्वारा बंद बाथरुम के भीरत पड़ी नशा सामग्री की पोल खोलने उपरांत मल्टीप्लैक्स प्रबंधकों में हडक़ंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में

पहुंच लड़ानी शुरु कर दी तथा भविष्य में पूरी सख्ती के साथ निगाह रखने की बात कही। परन्तु सवाल यह है कि अगर शौचालय बंद था तो उसे ताला क्यों नहीं लगाया गया था। इतना ही नहीं सिक्योरिटी होने के बावजूद नशे के आदि किस प्रकार बंद शौचालय में घुसते रहे और अपनी नशे

की लत को पूरा करते रहे।
शौचालय के भीतर से दर्जनों सरिंजें, चिट्टा पीने के लिए प्रयोग किया जाता फोयल पेपर व अन्य दवाईयों के पैकट मिलने के समाचार से जहां प्रबंधक कई सवालों के घेरे में हैं वहीं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को भी लोग संदेह के घेरे से देख रहे हैं। मल्टीप्लैक्स के चौंकीदार का कहना था कि वे लोग तो बाहर होते हैं तथा शौचालय के भीतर क्या होता है उसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। परन्तु भविष्य में शौचालय जाने वालों पर निगाह रखी जाएगी।


जब इस सबंधी मैनेज नेत्रचंद से बात की तो उन्होंने बताया कि मल्टीप्लैक्स में वीयरवार एवं पब खोला गया था, मगर युवक-युवतियां वहां नशा करने आते थे, जिसे देखते हुए उन्होंने वीयरबार बंद कर दिया था और शौचालय भी बंद कर दिए थे व पिछले दिन रात को ही खोले गए थे। हो

सकता है पहले जो युवक-युवतियां आते हों उन्होंने सरिंजें व अन्य नशा करने का सामान फेंक दिया हो।
समाज सेवक पियूश ने कहा कि मल्टीप्लैक्स में लोग परिवार के साथ आते हैं तथा अगर ऐसे में उनकी मानसिकता पर बुरका प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि मल्टीप्लैक्स भले ही प्राइवेट है, मगर यह जनता का स्थान है, क्योंकि यहां लोग एनटरटेनमैंट के लिए आते हैं। अगर यह स्थान भी नशे का अड्डा बनने लगे तो हमारे बच्चों व नौजवान पर बुरा प्रभाव पडऩा स्वभाविक है। इसलिए यह कदम उठाना जरुरी था। उन्होंने इस मामले का खुलासा करने के लिए मीडिया का साथ देने हेतु समस्त मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here