कांग्रेस सरकार का मुलाजिम विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद तथा भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, महामंत्री विनोद परमार, सुरेश भाटिया ने प्रेस नोट में कहा है कि कांग्रेस हमेशा ही मुलाजिम विरोधी सोच को अपनाती आ रही है। आज तक कर्मचारियों को सरकार से जो कुछ भी प्राप्त हुआ है वह सभी अकाली-भाजपा सरकार के समय हुआ हैं। सभी पे-कमिशन अकाली-भाजपा सरकार के समय लागू किए हैं। कांग्रेस सरकार उन्हें हमेशा ही टालती रही है। घर-घर नौकरी देने का वायदा भी पूरा नहीं किया गया तथा कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना तो एक तरफ, उन्हें नौकरियों से निकाला जा रहा है।

Advertisements

अभी-अभी पंजाब सरकार ने मुलाजिम विरोधी फैसला करते हुए अध्यापकों की ड्यूटियां अप्रवासी भारतीयों को हवाई अड्डे से लेकर क्वॉरेंटाइन केंद्र तक लगाई गई हैं। यह सरा सर तुगलकी फरमान है। मुख्य अध्यापकों की तनख्वाह में भारी कटौती करने का आदेश भी पूरी तरह गैरकनूनी है, उसके खिलाफ तो माननीय हाईकोर्ट ने भी रोक लगा दी है। पंजाब सरकार के द्वारा कर्मचारियों के केंद्र के बराबर तनख्वाह तथा भत्ते देने के प्रस्ताव को भी सभी कर्मचारी संगठनों ने नकारा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार के इन फैसलों की जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग देश के करण हैं उनकी फालतू के कामों में ड्यूटी लगाना पूरी तरह से बेबुनियाद है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को इधर-उधर भटकना तथा अपमानित करना बंद करें, तुरंत सातवां पे-कमीशन लागू करें व चुनाव घोषणापत्र में किए गए वायदों को पूरा करते हुए सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here