संत माझा सिंह कॉलेज छात्राओं ने मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। संत माझा सिंह करमजोत कालेज मिआनी में 31वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान प्रिंसिपल डा. हरजिंदर कौर के नेतृत्व में जागरूकता सैमीनार करवाया गया। जिसमें अलग-अलग माहिरों ने छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए उनकी पालना करने की प्रेरणा दी। इस दौरान माहिरों ने छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति प्रैक्टिकल जानकारी दी तथा वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने की जानकारी दी।

Advertisements

इस मौके पर प्रिंसिपल डा. हरजिंदर कौर ने छात्राओं को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह में करवाई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके हम सडक़ हादसों से बच सकते हैं तथा किसी को भी बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ज़्यादातर सडक़ हादसे ट्राफिक नियमों की पालना नहीं करने के कारण होते हैं। इस दौरान प्रो. अनुराधा, गुरप्रीत कौर, तीर्थ कौर, नरिंदर कौर, सोनम, मनप्रीत कौर, अमरीक सिंह, नीरज, जगतार सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here