अकादमिक हाइट्स स्कूल के बच्चों ने माताओं को उपहार भेंट कर मनाया मदर्ज डे

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। चंडीगढ़ रोड पर स्थित सीबीएसई एफिलिएटिड अकादमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी-अपनी माताओं के लिए खूब सारे गिफ्ट बनाएं और उन्हें भेंट किए। इस मौके पर सब बच्चों ने अपनी माताओं के साथ सेल्फी भी खींची और इसे स्कूल के साथ सांझा किया। विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के लिए बहुत सारे व्यंजन भी बनाए। इसके साथ सब बच्चों ने मदर्स डे के काड्र्स बनाकर अपनी माताओं के साथ वीडियो बनाकर भी अपने दोस्तों और अध्यापकों के साथ सांझा की। बच्चों द्वारा किए गए इन प्रयासों की सराहना करते हुए माताओं ने आशीर्वाद दिया। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा देने के साथ-साथ स्कूल द्वारा बच्चों को अलग-अलग तरह के टास्क भी दिए जा रहे हैं, जिससे बच्चे घर बैठकर भी अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं और अच्छे संस्कारों को भी प्राप्त कर रहे हैं।

Advertisements

स्कूल की डीन रीतिका ने बताया की लॉकडाउन के दौरान बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा अर्जित करने के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए स्कूल मैनेजमेंट द्वारा लाइव ऑनलाइन क्लासेस का प्रबंध भी किया गया है। जिसके लिए बड़े ही कम समय में स्कूल ने खुद का वीडियो कॉन्फ्रेंस सिस्टम बनाया जिसके द्वारा सब बच्चे एक ही समय पर अपने अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए विषय को देख व सुन पाते हैं, अध्यापक से अपने प्रश्न भी पूछ पाते हैं। स्कूल द्वारा की गई इस पहल के लिए विद्यार्थियों के माता-पिता ने स्कूल के प्रयास को सराहा और कहा कि इतने कम समय में अपना खुद का पूरा ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस सिस्टम तैयार करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here