संस्था ने गांव मसीती में लगाया नेत्रदान जागरूकता सैमीनार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर की ओर से जिला प्रधान प्रो बहादर सिंह सुनेत व सचिव जसवीर सिंह के दिशा निर्देशों अधीन आज गांव मसीती में नेत्रदान जागरूकता सैमीनार करवाया गया। जिस दौरान नेत्रदान संबंधी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले तथा इस जागरूकता मुहिम में स्ताहनीय सहयोग देने वाली हस्तीओं को संस्था ने सम्मानित किया। एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह के दिशा निर्देशों अधीन आई डोनर इंचार्ज भाई बरिंदर सिंह मसीती ने इस मौके नेत्रदान मुहिम में सराहनीय सहयोग करने वाले नंबरदार दर्शन सिंह मसीती को एसोसिएशन की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस दौरान नेत्रदान करने संबंधी जागरूकता का सन्देश देते हुए भाई बरिंदर सिंह ने बताया कि नेत्रदान एसोसिएशन संस्था की मरणोपरांत दानियों की 1028 आंखें दान की जा चुकी हैं। जो कि पंजाब के सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर भेजी गई हैं। जिनसे अनेकों नेत्रहीन व्यक्तियों को आंखों की रौशनी मिली है। इसके साथ ही संस्था की ओर से 28 के करीब दान किए मृतक शरीरों को पंजाब के अलग अलग मैडीकल कॉलेजों को मैडीकल की पढाई तथा ख़ोज कार्यों के लिए भेजा जा चुका है। इस मौके प्रधान जसवीर सिंह, चंचल सिंह, जीत सिंह, वरिंदर सिंह, महावीर सिंह, सुखविंदर सिंह बब्बु, अजीत सिंह, डा. सरवन सिंह, प्रेमपाल सिंह, सुखनिंदर सिंह कलोटी व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here