रोटरी क्लब मेन ने बच्चों को पिलाई पोलियो रोधक बूंदें

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब मेन ने राष्ट्रीय प्लस पोलियो दिवस 19 जनवरी के मौके 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाकर मनाया। रोटरी इंटरनैशनल के निर्देशानुसार तथा भारत सरकार द्वारा प्लस पोलियो योजना के तहत 19 जनवरी को बस स्टैंड होशियारपुर में प्रधान वरिंदर अरोड़ा की अध्यक्षता में पोलियो बूथ लगाया गया। जिसमें डा. गुरदीप सिंह कपूर जिला टीकाकरण अधिकारी तथा प्रधान इलैक्ट रोटेरियन राजिंदर कुमार मोदगिल विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

Advertisements

क्लब सदस्यों द्वारा 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो बूदें पिलाई गई ताकि देश का पोलियो मुक्त दर्जा बरकरार रहे। डा. कपूर ने रोटरी क्लब सदस्यों का इस सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद किया तथा बताया कि रोटरी इंटरनैशनल हमेशा ही देश में पोलियो प्लस मुक्ति के लिए अग्रणी भूमिका अदा करती रही है।

प्रधान वरिंदर चोपड़ा व प्रधान इलैक्ट राजिंदर मोदगिल ने भी अपने संबोधन में कहा कि रोटरी क्लब इस प्रौजेक्ट को अहमीयत से लेती है और लेती रहेगी। क्लब द्वारा बच्चों को खिलौने, टोपियां इत्यादि बांटी गई। इस अवसर पर डा. संजीव लूथरा, डा. गुरप्रीत, हैल्थ वर्कर अमनीत, बलजीत कौर तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here