भारत विकास परिषद ने बच्चों को पिलाई 2 बूंद जिंदगी की

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद द्वारा प्रधान राजिंदर मोदगिल की अगुवाई में सदस्यों ने शहर के अलग-अलग बूथों पर बच्चों को पोलियों की बूंदें पिलाई। जिसके तहत उन्होंने बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर लगाए गए पोलियो बूथों पर पहुंचकर इस कार्य में लगे कर्मियों व वलंटियर्स की सराहना की और लोगों को 0- से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए 2 बूंद जिंदगी की जरूर पिलाने का आह्वान किया।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान राजिंदर मोदगिल ने कहा कि संस्था के प्रांतीय कनवीनर (पश्चिम पंजाब) प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की प्रेरणा से संस्था सदस्य सरकार द्वारा चलाए जाते सामाजिक प्रकल्पों में बढ़-चढ़ कर योगदान डालती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य बच्चे ही देश का असली धन हैं और इनकी सेहत के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर दविंदर अरोड़ा, वरिंदर चोपड़ा, एच.के. नाकड़ा, अमरजीत शर्मा, रविंदर भाटिया, रिक्की सेतिया, तरसेम मोदगिल, कुलवंत सिंह पसरीचा, राज कुमार मलिक, कुलविंदर सिंह सचदेवा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here