छात्रों ने फुटबाल, बैडमिंटन, थ्री लेग रेस, सेक रेस, लांग जम्प व रस्साकशी में दिखाया अपना दमखम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर पालीटेक्निक एंड फार्मेसी कालेज चब्बेवाल में वार्षिक स्पोर्टस मीट ‘खेल उत्सव-2020’ का आयोजन किया गया, जिस में कालेज के सभी विभागों के छात्रों के साथ-साथ सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल चब्बेवाल के छात्रों ने भाग लेते हुए 100 मीटर रेस, रिले रेस, फुटबाल, बैडमिंटन, थ्री लेग रेस, सेक रेस, लांग जंप तथा रस्साकशी में अपना दमखम दिखाया। प्रिंसिपल इंजीनियर विमल कुमार पॉल के नेतृत्व में आयोजित इस खेल उत्सव के दौरान डायरेक्टर एस.एल. काजल ने वी विशेष तौर पर शिरकत की।

Advertisements

इस मौके पर फुटबाल ट्राफी पर मकेनिकल तथा कंप्यूटर विभाग की टीम ने कब्जा किया। ऐसे ही बैडमिंटन में कंप्युूटर सांइस इंजीनियरिंग विभाग की अनीता, सौ मीटर रेस में कुलविंदर सिंह ओर सुनैना, रिले रेस में अनिकेत, विक्रांत, राजवीर, दिलदार ओर लड़किओं में आरती देवी, जसविंदर, ऊषा ओर यादवीर, थ्री लेग रेस में मनजोत ओर शरनप्रीत तथा लड़किओं में सुनैना ओर बलजिंदर, सेक रेस में हिमांशु ओर अंजू, लांग जंप में कुलविंदर सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया।

इसके इलावा रस्साकशी लडक़ों के मुकाबले में मकेनिकल विभाग की टीम ओर लड़किओं के मुकाबले में सेंट सोल्जर स्कुल की टीम ने बाजी मारी। प्रिंसिपल इंजीनियर विमल कुमार पॉल तथा डायरेक्टर एस.एल. काजल ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। इस खेल उत्सव को सफल बनाने में समूह कालेज स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here