रेलवे रोड़ यूको बैंक के समीप लगी कुल्लू शॉल की प्रदर्शनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रेलवे रोड़ यूको बैंक के समीप “द गहार महिला कोआर्पेटिव सोसायटी कुल्लू” की तरफ से हस्तशिल्प गर्म कपड़ों की प्रदर्शनी एवं सेल लगाई गई है जोकि 18 फरवरी तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में कारीगरों द्वारा गर्म वुलन कुल्लू शॉल, पशमीना, अंगौरा, थाकवुल, लैम्ब वुल, शॉल स्टाल, लोई, मफलर, जेकेट, जुराब, टोपियां आदि बनाई गई हैं जिसे लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी एवं सेल लगाई गई है।

Advertisements

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अमर ज्योति शर्मा सहायक निर्देशक विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मन्त्रालय भारत सरकार ने किया। इस मौके पर प्रबंधक प्रेमनाथ ने शहरवासियों से अपील की कि वह 18 फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में पहुंचकर हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा बनाए गर्म शॉल व अन्य कपड़ों की खरीददारी कर सोसायटी सदस्यों को प्रोत्साहित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here