एमबीबीएस दाखिला फीस में 80 प्रतिशत बढ़ौतरी करने के विरोध में डाक्टरों ने की हड़ताल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के चलते एमबीबीएस विद्यार्थियों की 80 प्रतिशत तक बढ़ाई गई दाखिला फीस के विरोध मे सिविल अस्पताल दसूहा के डाक्टरों ने सांकेतिक हड़ताल तथा रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर डाक्टरों ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान डाक्टरों ने बाखूबी अपनी सेवाएं देते हुए अपनी जान जौखिम में डाली तथा आज उन्हीं के कारण संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। तथा ऐसे में सरकार द्वारा इन विद्यार्थियों की फीस में 80 प्रतिशत तक का बढ़ावा कर देना सरासर गलत है।

Advertisements

उन्होंने मांग की कि इस फैसले पर पुन: विचार किया जाए तथा एमबीबीएस पढ़ाई की फीस में कटौती की जाए। इस रोष प्रदर्शन मे डा. जी.पी सिंह, डा. दीदार सिंह, डा. रणजीत सिंह, डा.हरजीत सिंह, डा.संजीव पुरी,डा. कुलविंदर, डा.करणजीत ,डा.कपिल डोगरा, डा.जगजीत कौर, डा. नम्रता पुरी, डा. राजविंदर कौर, डा. तुषार आहलूवालिया, डा. अनिल कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here