बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर लोगों में रोष: देवीलाल

devi-lal-appointed-social-media-incharge-distt-Kangra-Himachal-Pradesh-election.jpg

गगरेट (द स्टैलर न्यूज़)। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में वृद्धि से लोगों में रोष पनपने लगा है। यह बात अपनी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एआईसीसी के सचिव राकेश कालिया के पूर्व राजनीति सलाहकार देवीलाल ने कहीं है उन्होंने कहा दिल्ली विधानसभा के रिजल्ट के बाद जो तोहफा केंद्र सरकार ने डेढ़ सौ रुपया के करीब रसोई गैस के दाम बढ़ाए हैं यह उचित नहीं है केंद्र सरकार ने अगस्त माह के बाद लगभग 6 बार सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर जनता को झटका दिया है।

Advertisements

जिस तरह लगातार दाम बढ़ाए जा रहे हैं इससे महंगाई और बढ़ेगी और बढ़ी कीमतों का असर देश के हर वर्ग व हर तबके पर पड़ेगा। महंगाई ने पहले ही आम आदमी की कमर तोड़ रही है। लोगों को अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। आए दिन बढ़ती महंगाई का खामियाजा देश की गरीब व भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। अगर महंगाई पर अंकुश न लगा तो आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here