सुक्खू ने किया निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का निरीक्षण

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। नादौन में मिनी सचिवालय का कार्य अंतिम चरण में है यहां पर एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय होंगें। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा और कनिष्ठ अभियंता काशिश भी मौजूद थे। विधायक सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग को मौके पर पाई गई खामियों को सुधारने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए । नादौन में मिनी सचिवालय पर लगभग 11 करोड़ रुपए खर्च कर बनाया जा रहा है इस मिनी सचिवालय को कांग्रेस की सरकार में बजट सहित विधायक सुक्खू द्वारा मंजूर करवाया गया था।

Advertisements

मिनी सचिवालय के निरीक्षण के पश्चात विधायक सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग से नादौन के अन्य विकास कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर विधायक सुक्खू ने विभाग को कहा कि  निर्माणाधीन विकास कार्यों में तेजी लाकर उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में देरी होने पर इसकी लागत बढ़ती है। ऐसे में उसे समय पर पूरा कराएं और निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता लाने के लिए लोक निर्माण विभाग को जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कंवर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, बीडीसी के पूर्व चैयरमैन सुनील बिट्टू, रविंद्र गद्दी,पुष्पिंदर जसवाल, विवेक कटोच,राजिंदर चौधरी बबलू, मोंटी संधू,राजू, सुच्चू,कशिश सहोत्रा, नितिन अंगारिया आदि कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here