भाजपा ने गौ हत्या की मांग वाले बयान पर विधायक अमन अरोड़ा व आप का फूंका पुतला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आज भारतीय जनता पार्टी होशियारपुर द्वारा जिला प्रधान श्री विजय पठानिया जी के नेतृत्व में आप विधायक अमन अरोड़ा द्वारा गौ वंश को बूचडख़ाने में भेजने बारे दिए विवादित बयान का कड़ा नोटिस लेते हुए भाजपा कार्यालय से चौक घंटा घर तक रोष प्रदर्शन किया तथा अमन अरोड़ा व आम आदमी पार्टी का पुतला फूंका। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद ,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ दिलबाग राय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा के विवादित बयान को सस्ती शोहरत बटोरने वाला बयान बताते हुए कड़े शब्दों में उसकी निंदा की तथा इस बयान को वापस लेकर माफी मांगने के लिए कहा।

Advertisements

आम आदमी पार्टी गौ हत्या बारे अपना स्टैंड स्पष्ट करें :तीक्ष्ण सूद

उन्होंने कहा कि गौ हत्या के किसी भी प्रयास, मांग या प्रेणना को हमारा समाज सहन नहीं कर सकता। क्योंकि भारतीय संविधान में भी गौ संवर्धन के निर्देश दिए गए हैं। उनको भारतीय समाज में माता-पिता पूजा जाता है तथा यह भी मानता है इसमें 33 करोड़ देवी देवता बसते हैं। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि हमारी संस्कृति, आर्थिकता तथा धर्म का आधार रहा है। इसलिए गौ वंश को बूचडख़ाने भेजकर कटवाने की मांग रखना केवल पाप ही नहीं बल्कि गौ हत्या के बराबर दंडनीय अपराध भी है। इसलिए अमन अरोड़ा पर आम आदमी पार्टी कार्रवाई करके उसे पार्टी से बाहर करें तथा उस पर अपराधिक मुकदमा दर्ज हो। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी गौ हत्या बारे अपना स्टैंड स्पष्ट करें।

इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद परमार,निपुण शर्मा,कृष्ण अरोड़ा,कुलवंत कौर,सुरेश भाटिया, रमेश ठाकुर, अशोक कुमार, मीनू सेठी, कविता परमार, सुनीता दुआ,मलकीत सिंह, अश्वनी गैंद, अश्वनी विग, जिंदु सैनी, चिंटू हंस, राज कुमार, रघुवीर बंटी ,जतिंदर, शरद सूद, विपुल वालिया, सरबजीत कौर, निति तलबाड़, यशपाल शर्मा, राकेश सैनी, राम देव यादव,मोहिंदर पाल धीमान, अर्चना जैन,राकेश जैन,कर्मवीर बाली,मुखीराम, कमलजीत कौर, डा. इंदरजीत शर्मा, डा. कौशल,संजीव अरोड़ा, हरमेश कुमार शर्मा,रंजीत राणा, राकेश कुमार, मोहिंदर पाल सैनी,लकी ठाकुर, राजिंदर मोदगिल, नीतिन गुप्ता, हरदीप सिंह लोंगिया, अमित बंसल, तरुण अरोड़ा, अक्षय कुमार,लकी प्रधान, दिनेश सूरी, सतीश सरीन आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here