चर्च के सेवादारों ने गांव बैंच बाजा के ज़रूरतमंद परिवारों को भेंट किया राशन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों के दौरान ज़रूरतमंद परिवारों को राशन देने के लिए गांव बैंच बाजा में किंग ऑफ़ किंग्ज़ चर्च की ओर से सेवा का मिशन शुरू किया गया है। इस मौके सरपंच विजयपाल की मौजूदगी में पास्टर विजय गोल्डन की ओर से ज़रूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया गया।

Advertisements

इस दौरान पास्टर विजय गोल्डन ने ज़रूरतमंद परिवारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सेवा का मिशन जारी रहेगा तथा उन्होंने गांव निवासीओं को सरकार की ओर से जारी निर्देशों को पालन करते हुए अपने आप को अपने परिवार को तथा समाज को बचाने के लिए अपने अपने घरों में ही रहें।

इस मौके रवी, मंजीत कौर, पंच राजरानी, पंच हरमेश बसी जलाल इत्यादि भी मौजूद थे। इस मौके सरपंच विजयपाल ने चर्च की ओर से निभाए गए समाजिक सरोकार के लिए चर्च की समूह टीम का धन्यवाद भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here