शराब के ठेके सातों दिन और करियाना व अन्य दुकानें 5 दिन खोलना तर्कसंगत नहीं: रणजीत सिंह राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा करफ्यू दौरान दी गई ढील में शराब के ठेके सातों दिन खोलने व अन्य दुकानें 5 दिन खोलना तर्कसंगत नहीं है। इसके लिए सरकार को अपने फैसले पर पुन: विचार करना चाहिए। यह बात जिला भाजयुमो अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। राणा ने कहा कि जिन राज्यों में शराब बंदी नहीं है वहां की अर्थव्यवस्था शराब पर काफी निर्भर करती है, लेकिन कोरोना जैसे संकट में जब लोगों के कामकाज बंद हैं ऐसे में लोग पैसे बचाने की बजाए शराब पर खर्च कर रहे हैं। जिससे उनके घर में कल्ब होना स्वभाविक सी बात है।

Advertisements

इसलिए सरकार को शराब के ठेकों की बजाए लोगों की जरुरतों को पूरा करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब के ठेके खोलने का समय कम किया जाए और जब तक कोरोना संकट चल रहा है तब तक सप्ताह में मात्र 2 या 3 दिन तक ही खोलने की आज्ञा दी जाए। अन्यथा लोग सडक़ों पर निकल कर इनके विरोध करने को मजबूर होंगे। रणजीत सिंह राणा ने कहा कि अगर सरकार ने शराब के ठेके पूरा सप्ताह खोलने का फैसला न बदला तो भाजयुमो आंदोलन करने को विवश होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here