ईजी-डे में एक्सपायरी सामान को लेकर हंगामा, सीए हिमांशु की शिकायत पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामान किया जब्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना को ढाल बनाकर कई शहर व ग्रामीण इलाकों में कुछ दुकानदार व मॉल में पुुरानी और एक्सपायरी डेट की रखी हुई खाद्य सामग्री को बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं इनमें कई ऐसे उत्पाद भी है जिन पर न तो एक्स्पायरी डेट है और ना ही इस पर किसी भी तहर की पहचान अंकित है। आज का ताजा मामला होशियारपुर माल रोड पर स्थित ईजी-डे का है। होशियारपुर माल रोड पर रहने वाले हिमांशु गोयल ने बताया कि कल उन्होंने ईजी-डे से भुजिया का एक पैकेट खरीदा था खाने के बाद हमने जब उसकी एक्सपायरी डेट पर ध्यान दिया तो वह एक महीना पहले ही एक्सपायर हो चुका था।

Advertisements

आज जब मीडिया के साथ ने उन्होंने जाकर देखा तो वैसा ही पैकेट वहां पर मौजूद था जिसे हिमांशु गोयल द्वारा आज फिर खरीदा गया था। हिमांशु ने इस बारे स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित किया। जिन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो तकरीबन सामान एक्सपायर तथा कुछ सामान एक्सपायरी डेट के नजदीक पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुरिंदर सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सामान को कब्जे में ले लिया गया और बनती कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here