बेटा-बेटी एक समान: बेटी के जन्म पर भव्य समारोह करवाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। न्यू कालोनी बजवाड़ा में एक परिवार ने घर में बेटी के पैदा होने पर उसके जन्म को एक भव्य समारोह आयोजित करके अपनी खुशी अन्यों के साथ सांझा की। अमनदीप सिंह व दलजीत कौर ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद फैसला किया था कि उनके यहां पहला बच्चा जो भी हो (बेटी हुई तो खुशी ज्यादा होगी) वह उसके जन्म को पूरे उत्साह के साथ सैलीब्रेट करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके घर लक्ष्मी ने जन्म लिया है और वे अपनी इस खुशी को सभी का साथ सांझा करना चाहते हैं। इसलिए बेटी के पैदा होने पर उन्होंने यह समारोह आयोजित किया गया है।

Advertisements

अमनदीप सिंह व दलजीत कौर ने बताया कि इस समारोह के माध्यम से उन्होंने यह संदेश देने का प्रयास किया है तथा उन लोगों को सोच बदने का आह्वान किया है जो आज भी बेटियों के पैदा होने पर मुंह बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं होता बल्कि फर्क हमारी सोच है, जिसे बदलने की जरुरत है। इस मौके पर बच्ची की दादी किरण बाला गद्दी नशीन सिद्ध चानो मैहंग्रोवाल ने भी पौत्री के जन्म पर खुशी व्यक्त करते हुए समाज से अपील की कि वे बेटियों को बोझ न समझें, बल्कि आज बेटियां बेटों से हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं। इस दौरान उन्होंने समारोह में आए सभी रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को उपहार भी वितरित किए। न्यू कालोनी में उक्त दंपत्ति द्वारा बेटी के पैदा होने पर आयोजित किए गए सामरोह व उनकी सोच को सभी ने सराहा। इस अवसर पर राम सरुप, राम किशन, निर्मल सिंह, जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह, किरण बाला इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here