रोटरी क्लब ने रेलवे मंडी स्कूल की छात्राओं को किया सम्मानित, कक्षाओं में लगाए कोविड-19 की हिदायतों वाले बोर्ड

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर द्वारा प्रधान रजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में सीनियर सैकेंडरी स्कूल कन्या रेलवे मंडी होशियारपुर में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें क्लब के पूर्व जिला गर्वनर जीएस बावा एवं सुरिंदर विज विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस समारोह में स्कूल प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा में मौजूदगी में  बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 36 छात्राओं को क्लब रोटेरियन की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब द्वारा कोरोना के बचाव तथा जागरूक करने के लिए एक बड़ी फलैक्स तथा 25 छोटी फलैक्स सभी कक्षाओं में लगाई गई है। क्लब द्वारा बच्चों के लिए लाईब्रेरी के लिए किताबें की प्रदान की गई। क्लब प्रधान रजिंदर मोदगिल ने बताया कि कोरोना बचाव हेतु शहर में पांच बड़ी फलैक्स जैसे मिनी सचिवालय, पुलिस लाइन, सिविल अस्पताल तथा रेलवे मंडी स्कूल में लगाई गई हैं।

Advertisements

इस मौके पर पूर्व गर्वनर सुरिंदर विज ने अपने संबोधन में सभी बच्चियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा स्कूल प्रिंसीपल का धन्यवाद किया कि उन्होंने रोटरी क्लब को हमेशा ही तरजीह दी है। इस मौके पर पूर्व गर्वनर जीएस बावा ने बताया कि जल्द ही इस स्कूल में लड़कियों तथा अध्यापकों के लिए कैंसर चैकअप कैंप लगाया जाएगा। इस अवसर पर रोटेरियन सुरिंदर विज, जीएस बावा, रजिंदर मोदगिल, योगेश चंद्र, रवि जैन, अशोक जैन, तरुणदीप कौर, लैक्चरार रवि, संजीव अरोड़ा, मधू, पुनीत, सरोज, यशपाल, सीमा शर्मा, बलदेव सिंह, हरभजन कौर एवं रीना उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here