श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित कविता उच्चारण मुकाबलों के जिला स्तरीय परिणाम घोषित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के साला वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रमों की कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की अगुवाई में करवाए जा रहे ऑनलाइन शैक्षणिक मुकाबलों के कविता उच्चारण प्रतियोगिता के जिला स्तरीय परिणामों की घोषणा कर दी गई है। सचिव स्कूल शिक्षा विभाग कृष्ण कुमार की देखरेख में चल रहे कविता मुकाबला में जिले के सरकारी स्कूलों के सेकेंडरी, मिडिल एवं प्राइमरी वर्ग के 5200 से अधिक विद्यार्थियों ने पूरे उतशाह के साथ श्री गुरु तेग बहादुर जी की स्तुति, संदेश, कुर्बानी से संबंधित कविताओं का उच्चारण करके गुरुजी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। इसके साथ ही विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थियों ने भी तीनों वर्गों में हिस्सा लिया। जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी एवं एलिमेंट्री) इंजी संजीव गौतम ने राज्य शिक्षा खोज एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा करवाए गए जिला स्तरीय मुकाबलों के विजेताओं एवं उनके अध्यापकों को मुबारकबाद दी है।

Advertisements

प्राइमरी वर्ग के जिला स्तरीय कविता मुकाबले में धनवीर सिंह पुत्र श्री जीवन सिंह सरकारी एलीमेंट्री स्कूल नारू नंगल ब्लॉक होशियारपुर रूबी ने पहला स्थान, इसी तरह पुष्पेंद्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गोरसियां ने दूसरा स्थान ब्लॉक दसूहा ने दूसरा स्थान तरनप्रीत पुत्री अवतार सिंह सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सैला खुर्द गढ़शंकर ने तीसरा स्थान, साधना पुत्री शीशपाल सरकारी एलीमेंट्री स्कूल नंदाचौर ने चौथा स्थान तथा परबीता पुत्री राजकुमार सरकारी एलीमेंट्री स्कूल ढोलनवाल ने पांचवां स्थान हासिल किया। मिडिल वर्ग में स्नेहा पुत्री सुजीत कुमार सरकारी मिडिल स्कूल भामियां ब्लाक गढ़शंकर ने पहला स्थान हासिल किया जबकि प्रीत भट्टी पुत्री श्री सत्नाम सिंह सरकारी सिनीयर सकन्डरी स्कूल धमाई ब्लॉक गढ़शंकर ने दूसरा स्थान, सिमरन दीप कौर पुत्री तरलोचन सिंह स स स स चौहाल ब्लॉक होशियारपुर ने तीसरा स्थान, मेहुल राणा पुतर गागनदीप सहस सैला खुर्द ब्लॉक गढ़़शंकर ने चोथा स्थान, जैसिका चुम्बर पुत्री महिदर पाल सहस बजरावर ब्लॉक होशियारपुर ने पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है ।

कक्षा 9 से 12 तक सेकन्डेरी वर्ग में नेहा सिद्धू पुत्री रवि सिद्धू सससस रुडक़ी खास ब्लॉक गढ़़शंकर ने पहला स्थान हासिल किया एवं निधि शर्मा पुत्री अजय स स स बोड़ा ब्लॉक गढ़शंकर ने दूसरा, सिमरन कौर पुत्री दिलबाग़ सिंह स स स स भूनगरनी ने तीसरा, मनीष कुमार पुतर तिलक राज स स स स कोटला नोध सिंह ब्लॉक होशियारपुर ने चौथा स्थान तथा मंदीप कौर पुत्री सत्नाम सिंह स ह स बद्धन ब्लॉक मुकेरियां ने पाँचवाँ स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मंजीत सिंह जिला नोडल अधिकारी (एलेमेन्टरी ), बेअंत सिंह जिला नोडल अधिकारी (सेक) ने बताया कि इन मुकाबलों के संचालन मे स्कूल मुखीओं, अध्यापकों एवं अभिवावकों का सहयोग सराहनीय रहा है । एस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी (स) सुखविंदर सिंह, राकेश कुमार, धीरज वशिशठ, मीडिया समन्वयक समरजीत सिंह, योगेश्वर सलारिया उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here