3 लाख 56 हजार 516 किसानों को मिल चुका है धान की खरीद का लाभ: आशू

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू ने बताया कि अब तक हुई धान की खरीद के बनते 5246.27 करोड़ रुपए की अदायगी कर दी गई है। श्री आशू ने कहा कि पंजाब की मंडियों में 16 अक्तूबर 2020 तक कुल 47 लाख 53 हज़ार 651 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमें से 35,42,122 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग भी हो चुकी है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि आज पंजाब राज्य की मंडियों में 4753651 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जिसमें से सरकारी खरीद एजेंसियों ने मीट्रिक टन धान की फ़सल और मिलर्स द्वारा 18860 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। श्री आशू ने बताया कि 16 अक्तूबर 2020 तक मार्कफैड्ड ने 12,80,861 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 9,93,825 मीट्रिक टन, पी.एस.डब्ल्यू.सी. द्वारा 5,16,700 मीट्रिक टन, पनग्रेन द्वारा 18,67,950 मीट्रिक टन और एफ.सी.आई. द्वारा 75395 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके अलावा मिलर्स द्वारा 18860 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा की जा रही खरीद का अब तक 3 लाख 56 हज़ार 516 किसानों को लाभ मिल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here