गांव ढडियाला: अज्ञात स्कूटर सवारों ने हरपिंदर के घर पर चलाई गोलियां, मामला दर्ज, जांच शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। गांव ढडियाला में गत रात्रि एक घर पर किसी रंजिश के चलते गोलियां चलाने वाले अज्ञात स्कूटर सवारों के खिलाफ टांडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला हरपिंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह के ब्यान के आधार पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने ब्यान में हरपिंदर सिंह ने बताया कि वह तरना दल बाबा बकाला साहिब में सेवा करता है। गत रात वह करीब 9:40 बजे अपने परिवार सहित अपने घर पर मौजूद था, कि उसकी पत्नी आँगन में टहल रही थी, जिसने कुछ लोगों की आवाज सुनी और अपने पति को बुलाया। इतने में उनके दरवाजे के बाहर गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई दी।

Advertisements

जब उन्होंने देखा तो स्कूटर सवार फरार हो गए थे। आस-पास के लोगों ने बताया कि 2 अज्ञात स्कूटर पर सवार होकर आए थे और गोलियां चलाकर आगे चले गए। टांडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हरपिंदर ने बताया कि आज सुबह जब उन्होंने घर के बाहर जाकर देखा तो गोलियां उनके घर की दीवार पर लगी थी, उन्होंने बताया कि उन्हें इससे पहले धमकियां भी मिल चुकी हैं। इस संबंधी सूचना मिलने पर डीएसपी दलजीत सिंह खख और थानाप्रभारी बिक्रम सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here