डीपू होल्डरों को मार्जन मनी देने के लिए 10.08 करोड़ जारी: भारत भूषण

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति में टारगेट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम अधीन आते अंत्योदय अन्न योजना और प्राइऑरटी हाऊस होल्ड स्कीम के लाभपात्रीयों को पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार गेहूँ और दाल का वितरण करने के एवज़ के तौर पर डीपू होल्डरों की बनती मार्जन 10 करोड़ 08 लाख रुपए राज्य के सभी खाद्य एवं सिविल स्पलाई कंट्रोलर/जि़ला मैनेजर पनग्रेन के खातों में हस्तांतरित कर दिए हैं, जोकि जल्द ही डीपू होल्डरों के खातों में जमा कर दिए जाएंगे। उक्त जानकारी पंजाब राज्य के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु द्वारा दी गई।

Advertisements

डीपू होल्डरों की तरफ से पंजाब राज्य में अपनी सेहत और जान-माल के खतरे की परवाह न करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अनाज का वितरण करने के लिए डीपू होल्डरों की प्रशंसा करते हुए श्री आशु ने कहा कि डीपू होल्डरों के सहयोग स्वरूप पंजाब सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना और प्राइऑरटी हाऊस होल्ड स्कीम के लाभपात्रीयों को 201639.147 मीट्रिक टन गेहूँ का वितरण किया गया। श्री आशू ने बताया कि डीपू होल्डरों को 50 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मार्जन मनी दी जा रही है। उन्होंने राज्य के सभी खाद्य एवं सिविल सप्लाई कंट्रोलर/जि़ला मैनेजर पनग्रेन को हिदायत की कि वह मार्जन बिना किसी देरी के डीपू होल्डरोंं के खातों में जमा करवाने को यकीनी बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here