चेयरमैन गेजा राम ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को हल करने के दिए निर्देश

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि ने नगर कौंसल उड़मुड़ टांडा में अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को हल के निर्देश दिए। इस मौके नायब तहसीलदार ओंकार सिंह, ई.ओ कमलजिंदर सिंह तथा थानामुखी बिक्रम सिंह भी मौजूद थे। चेयरमैन गेजा राम ने इस दौरान सफाई कर्मीयों की समस्याएं सुन कर उनके हल के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए।

Advertisements

इस दौरान नगर कौंसल सफाई कर्मचारी यूनियन की वे से राज्य चेयरमैन को अपनी मांगों से अवगत करवाया गया। राज्य चेयरमैन ने सफाई कर्मीयों की सभी समस्याओं के हल के करने के निर्देश दिए तथा और कर्मचारीयों की भर्ती करने तथा शिक्षा वाले सफाई सेवकों की तरक्की करने बारे निर्देश देते हुए कहा कि कच्चे सफाई सेवकों को पक्का करने तथा और मांगों की पूर्ती करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सरकार संजीदा प्रयास कर रही है। इस मौके प्रधान रजिंदर कुमार विक्की, माया, गगन भट्टी, सेठ राम सेठी, विनोद खोसला सुंदरी, राजन कुमार, प्रधान रविपाल, उत्तम सिंह, अजयपाल, विक्खीपाल, नीरज तथा नगर कौंसल का समूह स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here