इंजी. जसबीर पाल ने ट्यूबवैल सर्कल के निगरान इंजीनियर के तौर पर संभाला कार्यभार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इंजी. जसबीर पाल ने ट्यूबवैल सर्कल होशियारपुर के निगरान इंजीनियर के तौर पर प्रभार संभाला है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को ट्यूबवैल कार्पोरेशन की तरफ से सिंचाई के लिए आवश्यक पानी की उपलबद्धता में किसी भी किस्म की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सिंचाई मामलों से सम्बन्धित किसानों के मसले प्राथमिकता के आधार पर हल किये जाएंगे। इस मौके पर अन्यों के अलावा एस.डी.ओज़. इंजी. वरिन्दर बाली, इंजी. मनोज कुमार, इंजी. तजिन्दर सिंह, इंजी. हरदीप सिंह, जूनियर इंजी. हरसिमरन, सुरिन्दर सिंह, प्रमोद अग्रवाल और सुपरिटेंडेंट कुलविन्दर कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here