होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इंजी. जसबीर पाल ने ट्यूबवैल सर्कल होशियारपुर के निगरान इंजीनियर के तौर पर प्रभार संभाला है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को ट्यूबवैल कार्पोरेशन की तरफ से सिंचाई के लिए आवश्यक पानी की उपलबद्धता में किसी भी किस्म की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सिंचाई मामलों से सम्बन्धित किसानों के मसले प्राथमिकता के आधार पर हल किये जाएंगे। इस मौके पर अन्यों के अलावा एस.डी.ओज़. इंजी. वरिन्दर बाली, इंजी. मनोज कुमार, इंजी. तजिन्दर सिंह, इंजी. हरदीप सिंह, जूनियर इंजी. हरसिमरन, सुरिन्दर सिंह, प्रमोद अग्रवाल और सुपरिटेंडेंट कुलविन्दर कुमार आदि उपस्थित थे।