भावाधस व वाल्मीकि संगठनों ने भगवान के समान कैप्टन का मंच लगाने का जताया विरोध

bhawadas-president-chintu-hans-against-capt-amrinder-singh

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के जिला प्रधान चिंटू हंस की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन भावाधस कार्यलय गऊशाला बाजार में किया गया। जिसमें आदि धर्म समाज, वाल्मीकि सभा, लव-कुश सेना व वाल्मीकि समाज के अन्य संगठनों ने बैठक में हिस्सा लिया। भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आगमन पर तीर्थ पर सुशोभित भगवान वाल्मीकि जी की

Advertisements

प्रतिमा के साथ ही स्टेज लगाने का सभी संगठनों की ओर से रोष व्यक्त किया। संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिमा के बराबर ही स्टेज लगाने से तीर्थ की पवित्रा भंग हुई है वहीं वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा के साथ ही स्टेज पर लगाना निंदनीय घटना है। बैठक में उन्होंने चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी बेअदबी वाली घटना वाल्मीकि समाज बर्बाश नहीं करेगा। इस अवसर पर राकेश रहेला जहानखेलां, अश्विनी राही, चंदन बजवाड़ा. तरसेम रहेला राम कालोनी कैंप, रमन कुमार बस्सी गुलाम हुसैन, बिहारी लाल आशा, राकेश सिद्धू, नितिन हंस, राजा हंस, मनोज कुमार, विशाल मट्टू, राज कुमार राजू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here