इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में होशियारपुर के विद्यार्थियों का दबदबा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पंचाल ने आज इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों(ई.एल.सीज) की आनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों की आनलाइन क्विज प्रतियोगिता करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 43 इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों ने 50 में से 50 अंक प्राप्त किए थे। इन 43 क्लबों के सदस्यों में पहला, दूसरा व तीसरे स्थान के विजेता मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से साफ्टवेयर के माध्यम से रैंडेमाइजेशन कर निकाले गए थे।

Advertisements

जिनमें पंजाब में पहला व तीसरा स्थान जिले के विद्यार्थियों ने हासिल किया, जिनमें पहला स्थान सरकारी हाई स्कूल हरसी के गोविंद सिंह व तीसरा पुरुस्कार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तेली चक्क की अमनप्रीत कौर ने प्राप्त किया। अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा बाकी बचे 40 सदस्यों में से 31 सदस्य होशियारपुर जिले के ही हैं। उन्होंने पहले स्थान पर आने वाले गोविंद सिंह को 5 हजार रुपए व तीसरे स्थान पर आने वाली अमनप्रीत कौर को 3 हजार रुपए पुरुस्कार के तौर पर दिए गए। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, चुनाव कानूनगो सुखदेव सिंह व राजन मोंगा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here