गांव गगड का छिंज मेला रहा इरानी अहऊदी के नाम, 120 पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम

हाजीपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हल्का दसुहा के गांव गगड़ में वार्षिक एक दिवसीय छिंज मेले का आयोजन छिंज कमेटी व समूह गांव निवासियों के सहयोग से रविवार को प्रधान वीर सिंह की देखरेख में करवाया गया। जिसमें हल्का दसूहा के विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण ने बतौर मुख्यातिथि व एसएचओ हाजीपुर ने विषेश अतिथि के रूप में शिरकत की। छिंज मेले दौरान विधायक घुम्मण ने अपने संबोधन में कहा कि छिंज मेले हमें हमारी विरासत से जोडते हैं।ओर युवाओं को छिंज मेलों से प्रेरणा लेकर अपने शरीर को तंदरुस्त रख कर प्रदेश ओर भारत देश को आगे बढाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने प्रेदश सरकार की ओर से गांव में जल्द फुटबॉल ग्रांउड बनाने की बात भी कही। कमेटी के प्रधान वीर सिंह ने विधायक घुम्मण व एसएचओ हाजीपुर को छिंज मेले में पहुंचने पर सिरौपा डाल कर सम्मानित किया।एक दिवसीय छिंज मेले की रूमाली की कुश्ती का मुकाबला इरानी अहऊदी व साहिल कौहाली के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले के अंत में पहलवान इरानी अहऊदी ने पवाइंट के आधार पर साहिल कौहाली को शिकस्त देकर छिंज मेला अपने नाम किया।

Advertisements

छिंज कमेटी की ओर से विजेता पहलवान को मोटरसाइकिल व उपविजेता को 41 हजार रूपये नकद देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीर सिंह के अलावा मौनू सिंघापुरीया, संतोख सिंह, चानण सिंह, तरसेम सिंह, बलवीर सिंह, मान सिंह, गुरमेल सिंह, कैप्टन दलजीत सिंह, सूबेदार प्यारा सिंह, लक्की, गोपी, मनजोत सिंह, मुन्ना गगड, सरपंच कमल सिंह काका, सोमराज, दिलावर राणा,सुबेदार रिसाल सिंह,मलकीत विहाल,मौती विहाल, सोहन सिंह,जसविंदर सिंह, नसीब सिंह, रूप सिंह आदि के इलावा बडी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here