मुख्यमंत्री ने देशवासियों को दीपावली, बंदी छोड़ दिवस और विश्वकर्मा दिवस की दी बधाई

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज लोगों को दीवाली और बंदी छोड़ दिवस के पवित्र त्योहार को प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण अनुकूल और कोविड की सावधानियों के साथ मनाने की अपील की है। लोगों को गरिमापूर्ण बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनको कोविड सम्बन्धी सभी सुरक्षा उपाय अपनाने और इस कठिन समय में यह त्योहार अपने घरों में पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून और सलामती के साथ मनाने की भी अपील की है। उन्होंने लोगों को इस पवित्र मौके पर अपने घरों को रौशनी के साथ सजाने और शारीरिक दूरी को बरकरार रख कर मनाने का न्योता दिया है।

Advertisements

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कि राज्य सरकार ने दीवाली वाले दिन दो घंटे ग्रीन पटाख़े चलाने की इजाज़त दी है, परन्तु उन्होंने लोगों को पटाख़े चलाने से पूरी तरह संयम बरतने की अपील की, जिससे प्रदूषण फैलने से रोका जा सके, क्योंकि इससे कोविड की स्थिति और गंभीर हो सकती है। इसी दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दीवाली के अलावा ऐतिहासिक ‘बंदी छोड़ दिवस’ की भी बधाई दी, जिसको साल 1612 में दीवाली के त्योहार पर छठे गुरू साहिब श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी द्वारा ग्वालियर के किले से 52 हिंदु राजाओं को रिहा करवाने के सत्कार में मनाया जाता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा दिवस की भी लोगों को मुबारकबाद दी। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर करते हुए प्रार्थना की कि इस ख़ुशी भरे मौके पर हर तरफ़ सेहतमंद और ख़ुशहाली में वृद्धि करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here