ऊना: मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को: उपायुक्त

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली जनवरी 2021 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए जिला के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियां उपलब्ध करवा दी गई हैं। यह जानकारी जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने दी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि पहली जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम 15 दिसम्बर तक मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सूची में अशुद्ध प्रविष्टि, अपात्र अथवा मृत व्यक्तियों के नाम हटाने, एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम स्थानांतरित करवाने के लिए निर्धारित फार्म भरकर अपने दावे अथवा आक्षेप सम्बन्धित अभिहित अधिकारी अथवा बूथ लेबल अधिकारी के समक्ष 15 दिसम्बर तक करवा सकते हैं, जिनका निपटारा सम्बन्धित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 31 दिसम्बर तक पूरा करके 15 जनवरी 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here